कृषि विभाग की कार्रवाई – तीन कीटनाशक लाइसेंस निलंबित, एक प्रतिष्ठान की बिक्री पर रोक

चित्तौड़गढ़, । कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को जिले में विभिन्न आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में दिनेश कुमार जागा (संयुक्त निदेशक कृषि), डॉ. शंकर लाल जाट (उप निदेशक, उद्यान), गोपाल लाल शर्मा (कृषि अधिकारी) एवं गोपाल लाल धाकड़ (कृषि अधिकारी) शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पालका स्थित कृष्णा खाद बीज भण्डार में अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर तत्काल प्रभाव से डीएपी उर्वरक की बिक्री पर रोक लगाते हुए प्रतिष्ठान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इसी प्रकार, कनेरा क्षेत्र में महादेव बीज भण्डार, श्री खाटू श्याम ट्रेडिंग कम्पनी तथा श्री लक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र पर मूल्य सूची का प्रदर्शन नहीं किया गया था, स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण पाए गए तथा बिल बुक का संधारण भी नहीं किया गया। इन अनियमितताओं के आधार पर इन तीनों प्रतिष्ठानों के कीटनाशक अनुज्ञा पत्र निलंबित कर दिए गए हैं एवं उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।