नव वर्ष पर अखिल भारतीय विराट हिन्दू कवि सम्मेलन का आयोजन 30 को

निम्बाहेड़ा। नव वर्ष उत्सव समिति के तत्वावधान में 30 मार्च, रविवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय हिंदू नव संवत्सर विक्रम संवत 2082 के अवसर पर नगर परिषद निम्बाहेड़ा के सौजन्य से अखिल भारतीय विराट हिन्दू कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए नव वर्ष उत्सव समिति अध्यक्ष विरेश चपलोत ने बताया कि हिन्दू नव संवत्सर विक्रम संवत के स्वागत के लिए विभिन्न आयोजनों के क्रम में 30 मार्च, रविवार को आदर्श कॉलोनी स्थित कल्याण चौक पर रात्रि 8.30 बजे से अखिल भारतीय विराट हिन्दू कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेगें।
चपलोत ने बताया कि नगर परिषद निम्बाहेड़ा के सहयोग से आयोजित हिन्दू कवि सम्मेलन में मुरैना (मप्र) के हास्य रस के कवि तेजनारायण बैचेन, उदयपुर के प्रसिद्ध गीतकार राव अजातशत्रु के संचालन में चोगावड़ी राजस्थानी गीतकार सोहन चौधरी, शक्करगढ़ के हास्य कवि एवं गीतकार राजकुमार बादल, बांसवाड़ा की ओज कवित्री रोहिणी पंड्या, पालसोड़ा के मालवी हास्य रस कवि गोपाल धुरंधर, बिनोता के ओज कवि अंशुमान आजाद एवं कल्याण नगरी से जया धनगर (वेदा) के साथ विनोद सोनी (सूत्रधार) आदि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेगें।
नव वर्ष उत्सव समिति के द्वारा आयोजन को भव्यता भव्य बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार रात्रि को कृषि उपज मंडी समिति के व्यापारियों द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में नव वर्ष पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा आग्रह किया गया।
इस अवसर पर क्रेता व्यापार संघ के अध्यक्ष नानालाल भूतड़ा, नीलेश सहलोत, अजय सिंघवी, अभिषेक वड़ारा, कमलेश दुग्गड़, अंकित विराणी, मनोज मारू, नरेश धींग सहित मंडी व्यापारी गण मौजूद रहे।