महेंद्र कपूर की पुण्यतिथी पर ‘‘पुराने गीतों से जबरदस्त सजी एक शाम’’

महेंद्र कपूर की पुण्यतिथी पर ‘‘पुराने गीतों से जबरदस्त सजी एक शाम’’
X

चित्तोड़गढ। चित्तोड़गढ की आईपीएस फाउन्डेशन मेमोरियल के संस्थापक विजय मलकानी के द्वारा एक शाम महेन्द्र कपुर के नाम का आयोजन रविवार को सांय 7 बजे ऋतुराज वाटिका मे किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आई.एम. सेठिया कार्यक्रम के अध्यक्ष फूलवन्त सिंह सलूजा, गौतम चिपड़ एवं अन्य अतिथियों में जिला पारिषद ए.सी.ओ राकेश पुरोहित, ए.डी.एम. विनोद मल्होत्रा एवं संतोष मल्होत्रा, पंचायत समिति बी.डी.ओ अभिषेक शर्मा, राष्ट्र कवि अब्दुल जब्बार, भगवानलाल तड़बा, सतीश शर्मा, पद्मा दशोरा, इत्यादि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

प्रथम प्रस्तुति के रूप में संस्थान के संस्थापक विजय मलकानी ने महेंद्र कपूर के गाए हुए गीत दुनिया मे तेरा है बड़ा नाम की धमाकेदार एवं हूबहू प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं के बीच खूब रंग जमाया। अन्य कलाकारों मे बालेश गौड़ और निशा कौशिक ने दो कदम तुम भी चलो भगवतीलाल सालवी ने चाहूँगा मैं तुझे सांझ सवेरे संजय कोदली ने ये गीत नहीं जन्मा विजय मलकानी और कल्पना गहलोत ने महेंद्र कपूर और लता मंगेशकर के गाए हुआ गीत इन हवाओं में इन फ़िज़ाओं में गाकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी।

बाद में प्रदीप ऋषि ने ओ मेरी हँसीनी खुशी रानावत ने रहे ना रहे हम विजय मलकानी और परविंदर कौर ने नागिन का सुपरहिट गीत तेरे संग प्यार में नहीं तोड़ना कैलाश चन्द्र लौठ ने आ लौट के आजा मेरे मीत मुकेश खोखर और पिंकी राज ने पतझड़ सावन बसंत बहार वही विजय मलकानी और भारती गहलोत ने जय जय शिव शंकर गाकर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया बाद में भगवती लाल ने मैं पल दो पल का शायर हूँ तो संजय और निशा ने साथीया ये तूने क्या किया तो बालेश ने ये मेरा दीवानापन है वहीं भारती गहलोत ने बाबुजी धीरे चलना कल्पना विजय ने सर पे टोपी लाल हाथ में रेशम का रुमाल मुकेश और पिंकी ने देखो मैंने देखा है इक सपना खुशी राणावत ने जब कोई बात बिगड़ जाए कैलाश चन्द्र ने बेकरार करके हमे यूँ न जाइए की बेहद मनमोहक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को रात्री 11 बजे तक बैठने को मजबूर कर दिया।

श्रोताओ में जन चेतना मंच के हेमंत शर्मा, मधु रांधेड़, उषा रांधेड़, चंचल राव, प्रदीप दक, प्रवीड़ गहलोत, अधिवक्ता संदीप शर्मा, नरेंद्र पोखरना, अब्दुल सत्तार, गिरीश दीक्षित, जगदीश दशोरा, पद्मा दशोरा, सतीश शर्मा, भूपेंद्र भारद्वाज, सुबोध व्यास के.के.शर्मा, राजेन्द्र दोषी, सोहनलाल तनवानी, भगवती लाल पोरवाल, कमलाशंकर मौड़, अजय मौड़, खिलूमल वरलानी, राजेन्द्र व्यास, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनोज भोजवानी, महेंद्र भोजवानी, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिलीप पोखरना, हरीश गुरनानी, सुशील गग्गड इत्यादि कई संगीत प्रेमी एवं श्रोतागण उपस्थित थे। कार्यक्रम में ए.डी.एम. विनोद मल्होत्रा और संतोष मल्होत्रा ने भी महेंद्र कपूर के गाए हुए खूबसूरत गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता भारती गहलोत ने किया।

Next Story