वैष्णव विद्या मंदिर में प्रबंधन समिति चुनाव को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित

चित्तौडगढ । वैष्णव विद्यामंदिर की प्रबन्ध कमेटी के चुनाव के संबंध में एक आवश्यक बैठक परिसर में आयोजित की गई। जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक राधेश्याम वैष्णव पुठोली, भेरूशंकर वैष्णव नाडोलिया, महेश वैष्णव चित्तौडगढ एडवोकेट नरेन्द्र वैष्णव बोहेडा के सानिध्य मे एक बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें संस्था के आगामी दिनों मे अध्यक्ष पद हेतु चुनाव संबंधी बैठक की रूपरेखा रखी गई। बैठक मे यह निर्णय लिया गया है कि चुनाव समिति के पांच सदस्य नियुक्त किये गये। जिसकी देख-रेख मे किया जायेगा और इस संस्था के स्थायी संरक्षक की मुख्य भुमिका रहेगी एवं चुनाव घोषणा के समय रामानन्दाचार्य जयंति पर्व पर ग्यारह सदस्यों की कमेटी एवं समाज की मिटींग के बाद ही अभी हाल ही पंचायती राज चुनाव होने के बाद ही चुनाव किया जायेगा।

Next Story