निंबाहेड़ा में जनकल्याण योजनाओं के प्रचार के लिए एलईडी रथ यात्रा निकली

निंबाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र निंबाहेड़ा के उपखंड स्थित विभिन्न गांवों में एलईडी रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित ऑडियो–विजुअल सामग्री के जरिए ग्रामीणों को राजस्थान सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
एलईडी रथ यात्रा मंगलवार को बांगरेड़ा मामादेव, जलिया, गादोला, बरडा एवं केली गांवों में पहुंची, जहां ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। ग्रामीणों ने योजनाओं से संबंधित जानकारी को ध्यानपूर्वक सुना तथा पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की। यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
यात्रा के दौरान पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट एवं पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत बड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एलईडी रथ यात्रा में सहभागिता की। यहां ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया।
रथ यात्रा के विधानसभा प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष ओंकार लाल जाट ने बताया कि 17 दिसंबर, बुधवार को यह एलईडी रथ बडौली घाटा, मांगरोल एवं सतखंडा गांवों में पहुंचेगा, जहां ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर विधायक श्रीचंद कृपलानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं, श्रमिकों एवं जरूरतमंद वर्गों के हित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, छात्रवृत्ति एवं रोजगार से जुड़ी योजनाओं के माध्यम से आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है।
विधायक कृपलानी ने यह भी कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, इसी उद्देश्य से एलईडी रथ यात्रा के माध्यम से योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल से जुड़े कार्यों को और गति दी जाएगी।
कार्यक्रम में भाजपा पूरी मंडल महामंत्री राधेश्याम दर्जी, हीरालाल जटिया, मंडल उपाध्यक्ष पप्पूलाल गुर्जर, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष रवि जाट, दाड़म गायरी गादोला, सोहन जाट, सुरेश वैष्णव, जमनालाल माली, राजेश वैष्णव, कालूराम तेली, अंबालाल सुथार, पूर्व सरपंच मोहन जाट, बूथ अध्यक्ष देवकरण सुथार, शांतिलाल सुथार, महिपाल राठौड़, अंबालाल रेगर, ग्राम पंचायत सचिव हीरालाल एवं पटवारी अनीता मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का आह्वान किया। रथ यात्रा के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग रहा।
