बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व" के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ में होगा "आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस" का आयोजन 5 अगस्त को

चित्तौड़गढ़, । राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के सानिध्य में 5 अगस्त को "बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व" अभियान के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में भी "आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस" के अंतर्गत एक भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम 05 अगस्त (मंगलवार) को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले की लगभग 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं भाग लेंगी। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की आंगनबाड़ी बहनों से संवाद भी करेंगे।
इस जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन), प्रभा गौतम को नोडल अधिकारी एवं उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, चित्तौड़गढ़ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
