आंजना,शारदा और राईवाल ने महावीर इंटरनेशनल संस्था की ओर से आयोजित सात दिवसीय समर कैंप का किया अवलोकन

निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना,नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा एवं नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने शुक्रवार को सांय महावीर इंटरनेशनल सोसायटी द्वारा सप्त दिवसीय आयोजित समर कैम्प में शिरकत की।
क्षैत्र में सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था महावीर इंटरनेशनल द्वारा आयोजित सात दिवसीय समर कैंप निंबाहेड़ा में यहां कॉलेज रोड पर श्रीनाथ नगर में स्थित रॉबिन स्कूल परिसर में दिनांक 16 जून से 22 जून तक आयोजित किया जा रहा है।
प्रारम्भ में चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा एवं नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल के समर कैंप में पहुंचने पर महावीर इंटरनेशनल संस्था के अध्यक्ष विकास पटवारी एवम् पदाधिकारियों ने अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर और ओपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
तत्पश्चात समर कैंप आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों को समर कैंप का पांचवें दिन के आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान चल रही क्लासेज का अवलोकन करवाया।
अतिथियों ने समर कैंप के दौरान प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने वाले समस्त मास्टर ट्रेनर से भी मिले और उनकी सहराना करते हुए हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर निंबाहेड़ा विधान सभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद रवि प्रकाश सोनी, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन,पालिका की निवर्तमान पार्षद एकता सोनी,बज्मे सागर संस्था के अध्यक्ष कमलेश ढ़ेलावत,सूर्य प्रकाश मालू,गौ सेवक भोपाल सिंह बोडाणा,दीपक जैन,किशोर शर्मा, आदि मंचासीन अतिथि एवं संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
