बड़ी धूमधाम से मनाई अवधूत भगवान दत्तात्रेय महादेव का वर्षगांठ महोत्सव

X
c चित्तौड़गढ़ राशमी में आप सभी को जानकारी अत्यंत हर्ष होगा कि हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान अवधूत दत्तात्रेय महादेव की वर्षगांठ मना कर मंदिर के शीर्ष पर ध्वजा चढ़ाई।
अखिल मेवाड़ भगवान दत्तात्रेय व्यवस्था समिति मातृकुंडिया के अध्यक्ष महोदय श्री चुन्नी लाल नील ने ये सूचना दी राजस्थान का छोटा पुष्कर कहे जाने वाले मातृकुंडिया परिसर में अवधूत भगवान के मंदिर परिसर हवन यज्ञ कर भगवान की वर्षगांठ मनाई गई जिसमें समाज के रमेश जी गंगापुर , किशन जी कराड , नारायण जी रूद, मगनी राम जी आमेट आदि सभी समाजजन उपस्थित थे। ये सुचना समिति के सचिव अम्बा लाल जी मिल ने दी।
Tags
Next Story