चित्तौड़गढ़ में पहली बार 'अस्मिता वूमेन लीग एथलेटिक्स' का सफल आयोजन

चित्तौड़गढ़ । जिले में पहली बार जिला स्तरीय अस्मिता वूमेन लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ।
जिला एथलेटिक संघ सचिव सूर्य प्रकाश गर्ग ने बताया कि भारत सरकार के खेल मंत्रालय एवं एथलेटिक्स फेडरेशन आॅफ इंडिया के संयुक्त तत्व उद्यान में निर्देशित अंडर 14 एवं अंडर 16 बालिका खेल प्रतियोगिता का इंदिरा गांधी स्टेडियम पर शुक्रवार को विभिन्न स्पर्धाओं यथा 60 मीटर 600 मीटर दौड़, गोला फेक, भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद के माध्यम से बालिकाओं का कौशल प्रदर्शन आकलन किया गया।
संघ के सहसचिव एवं प्रतियोगिता आयोजन सचिव कमल सिंह चुंडावत ने बताया कि खेलो इंडिया अस्मिता वूमेन लीग अंदर 16 में 60 मीटर में प्रथम दिशा प्रजापत , द्वितीय विजयलक्ष्मी , तृतीय अनुष्का जाट एवं 600 मीटर दौड़ में प्रथम विजयलक्ष्मी, द्वितीय दिशा प्रजापत, कीर्ति शर्मा तथा लंबी कूद में प्रथम दिशा, द्वितीय अनुष्का तृतीय तपस्या, भाला फेक में प्रथम अनुष्का जाट , शाॅट पुट में प्रथम अनुष्का जाट को घोषित किया गया। अंडर 14 में टीना सालवी एवं प्रियंका गाडरी सभी स्पर्धा में विजेता उपविजेता रही। समारोह में जिला संघ अध्यक्ष सोमेश त्यागी, तिलकेश टेलर, रतन गुर्जर खेल विभाग से विजय सिंह झाला, कैलाश तोतला , प्रशिक्षक महावीर, मधुसूदन सहित अभिभावक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे। यहां चयनित टीम ट्रायल स्थान इवेंट में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेगी ।
