राष्ट्रीय स्वदेशी मेले में शुक्रवार को घूमर नृत्य, मिश्रा की भजन संध्या 26 को

X
By - vijay |25 Dec 2025 7:20 PM IST
चित्तौड़गढ़ । राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव में शुक्रवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिले की 15 हजार से अधिक महिलाएं सामूहिक रूप से पारंपरिक घूमर नृत्य प्रस्तुत करेंगी, जो आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगा। इसके साथ ही प्रसिद्ध लोकगायिका सीमा मिश्रा द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्ति रस से सराबोर प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन को लेकर प्रशासन एवं आयोजन समिति द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
Next Story
