एटीबीएफ को किया राज्यस्तर पर सम्मानित

एटीबीएफ को किया राज्यस्तर पर सम्मानित
X

चित्तौड़गढ़!आचार्य तुलसी बहुद्देश्यीय फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने बताया आगुचा में रक्त सैनिक सेवा संघ द्वारा एटीबीएफ को सम्मानित किया गया

पनोतियाँ गांव के सरपंच और कर्नाटक मुख्यमंत्री के पीएसओ श्री शंकर लाल जी गुर्जर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आगुचा में रक्त सैनिक सेवा संघ द्वारा आयोजित ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर 10 अगस्त को आयोजित किया गया जिसमें राजस्थान से एक मात्र रक्तदान देहदान ओर थैलेसीमिया के क्षेत्र में अग्रणी टीम आचार्य तुलसी बहुद्देश्यीय फाउंडेशन को राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया! हर वर्ष यह संस्था पूरे राज्य में से केवल एक संस्था का ही चयन करती है जिसमे इस वर्ष टीम का चयन कर सम्मानित किया गया।।

टीम के कॉर्डिनेटर देव शर्मा, ललित टहलियानी, संजय जैन, लक्ष्मण छिपा, सुरेन्द्र टेलर ने इस सम्मान समारोह में भाग लिया ।।

Tags

Next Story