ई-मित्र मोबाइल ऐप का उपयोग कर घर बैठे प्राप्त करें 841 प्रकार की G2C/G2B सेवाएँ

चित्तौड़गढ़। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक प्रवीण कुमार जैन ने जिले के समस्त नागरिकों से ई-मित्र मोबाइल ऐप के अधिकाधिक उपयोग का आग्रह करते हुए बताया कि इस ऐप के माध्यम से आमजन 841 प्रकार की सरकारी (G2C) एवं व्यावसायिक (G2B) सेवाओं का लाभ घर बैठे आसानी से ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर अथवा एप्पल ऐप स्टोर से “ई-मित्र” मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के पश्चात मोबाइल नंबर व ओटीपी अथवा SSO ID के माध्यम से लॉगिन कर विविध सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है। ऐप के माध्यम से नागरिक
विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। सेवाओं से संबंधित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। अपने आवेदन/सेवा की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
विभाग की प्रोग्रामर रेखा बुकण ने नागरिकों से अपील की है कि समय और धन की बचत के लिए ई-मित्र मोबाइल ऐप का अधिकाधिक उपयोग करें। वर्तमान में 841 प्रकार की G2C/G2B सेवाएँ ई-मित्र प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हैं।
इन सेवाओं की विस्तृत जानकारी ई-मित्र पोर्टल पर उपलब्ध है। https://emitra.rajasthan.gov.in/emitra/services ई-मित्र की नई सेवाओं की जानकारी एवं उपयोग में सहायता के लिए सहायक प्रोग्रामर रामेश्वर लौहार, जिला कार्यालय, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में संपर्क किया जा सकता है।
