राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

चित्तौडगढ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की जिला इकाई मेरा युवा भारत (MY Bharat) के तहत जिले में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इसी क्रम में महात्मा गांधी बालिका विद्यालय, कन्नौज में उपभोक्ता जागरूकता को लेकर निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकारों एवं संरक्षण कानूनों की जानकारी देना रहा। निबंध प्रतियोगिता में प्रियंका माली ने प्रथम, अंजली जाट ने द्वितीय तथा सुहाना माली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अंजली जाट प्रथम, यास्मिन शेख द्वितीय एवं तन्वी माली तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, नोटबुक व पेन प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश न्याती द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, उपभोक्ताओं को प्राप्त अधिकारों एवं नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा शोषण के विरुद्ध सजग रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. कन्नौज नरेंद्र सिंह शक्तावत ने छात्राओं को भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी कर सजग, सुरक्षित एवं सशक्त उपभोक्ता बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ चपलोत द्वारा किया गया तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
वहीं जिले की सांवरिया कोचिंग संस्थान में भी राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दिग्विजय सिंह ने प्रथम, वर्षा कोली ने द्वितीय तथा डी. राज सिंह चौहान एवं राहुल गुर्जर ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, नोटबुक एवं पेन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के शिवराज झाला द्वारा विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकारों एवं संरक्षण नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला कार्यालय से भरत बारेठ उपस्थित रहे।
