बाबा रामदेव पीर का जन्मोत्सव घोसुण्डा गांव में जुलूस का आयोजन

चित्तौड़गढ़ |हिन्दू सनातन धर्म द्वारा बाबा रामदेव पीर के जन्मोत्सव के अवसर पर घोसुण्डा गांव में एक भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में डीजे के साथ सभी भक्तजन नाचते-गाते हुए शामिल हुए जुलूस बाबा रामदेव जी मन्दिर से शुरू होकर कलालो के मोहल्ले, लोंदा मोहल्ले, नायक मोहल्ले, और सदर बाजार से होकर गुजरा। जुलूस के दौरान जगह-जगह पूजा-अर्चना की गई और प्रसाद वितरण किया गया जुलूस लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचा सरपंच दिनेश भोई द्वारा आइसक्रीम फल फ्रूट का प्रसाद वितरण किया इस दौरान भक्तों ने बाबा रामदेव पीर की भक्ति में डूबकर भजन गाए जुलूस जीनगर मोहल्ले में पहुंचा, जहां मीडिया प्रभारी कैलाश चन्द्र जीनगर ने भव्य पुष्प वर्षा की इसके बाद जुलूस सराफा बाजार में पहुंचा जहां गोपाल सोनी ने शिकंजी ठंडा जल पान व्यवस्था रखी एवं नरेन्द्र सोनी द्वारा पुष्प वर्षा करी जल पान की व्यवस्था रखी जुलूस प्रजापत मोहल्ले में सोनू व्यास द्वारा जल पान व्यवस्था करी बस स्टैंड खटीक मोहल्ले से होते हुए वापस मंदिर पहुंचा। कैलाश चन्द्र जीनगर ने बताया कि बाबा रामदेव पीर का जन्म उत्सव एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें हम उनकी शिक्षाओं और आदर्शों को याद करते हैं कैलाश चन्द्र जीनगर ने बताया कि बाबा रामदेव पीर ने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने और लोगों को एकजुट करने के लिए काम किया था। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए।
