निंबाहेड़ा में बाबा साहेब अंबेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

निंबाहेड़ा में शनिवार को संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में श्रद्धा भाव से मनाई गई। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में बस स्टैंड परिसर में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
उदयलाल आंजना ने कहा कि बाबा साहेब दलित, वंचित और शोषित वर्ग की आवाज थे और उन्होंने समाज में समानता, न्याय और मानवाधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से उनके विचारों को आत्मसात कर समाज में सौहार्द और शिक्षा के प्रसार का संकल्प लेने की अपील की।
कार्यक्रम में कांग्रेसजनों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहेब के संविधान निर्माण और सामाजिक समरसता में योगदान को याद करते हुए समानता, सामाजिक न्याय और भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
