बडोली का किया स्वागत

X
By - vijay |10 Jan 2026 7:40 PM IST
निंबाहेड़ा अभिभाषक संघ बड़ी सादड़ी में जिला विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के बाद पहली बार पधारे निंबाहेड़ा के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अभिभाषक संघ निंबाहेड़ा के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बडोली का स्वागत और अभिनंदन बड़ी सादड़ी अधिवक्ताओं द्वारा किया गया जिसमें अभिभाषक संघ बड़ी सादड़ी के वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश जी शर्मा व योगेश जी आमेटा द्वारा मेवाड़ी सफा लगाया गया तथा अन्य अधिवक्ताओं द्वारा माला पहनकर स्वागत किया गया जिसमें राजेश व्यास, विक्रम सिंह राठौड़, लक्ष्मण सिंह झाला,रघुवीर सिंह झाला, सैयद मोहम्मद मस्जिद, अविनाश आमेटा, शाहनवाज खान, कैलाश चंद्र सुथार, धर्मेंद्र सोनी, शुभम चौधरी, आदि उपस्थित हुए जिसकी जानकारी अभिभाषक संघ बड़ी सादड़ी के अधिवक्ता निलेश कुमार सराफ द्वारा दी गई
Next Story
