बहुजन समाज पार्टी ने कांशीराम की जन्म जयंती बच्चों के साथ मनाई

बहुजन समाज पार्टी ने कांशीराम की जन्म जयंती बच्चों के साथ मनाई
X

चित्तौडगढ । शनिवार को विधानसभा क्षेत्र कपासन के मंडफिया सांवरिया जी में बहुजन समाज पार्टी चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में जिला प्रभारी बालू नायक मोखमपुरा ओर जिला यूनिट द्वारा एक निजी होटल आरव प्वाइंट पर मान्यवर काशीराम जी का जन्म जयंती छोटे बच्चों द्वारा केक काट कर मनाया जिला प्रभारी बालू नायक मोखमपुरा ने बताया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के राजनीतिक मिशन या बाबा साहेब के कारवां को असली मायनों में बढ़ाने का काम मान्यवर साहब कांशीराम ने किया।

मान्यवर साहब ने अपनी राजनीति सबसे पहले सामाजिक संगठन डीएस4 बनाया जिसका अर्थ दलित शोषित समाज संघर्ष समिति बनाया तथा 1984 में बहुजन समाज पार्टी राजनीतिक पार्टी बनाई। साहब कांशीराम जी ने राजनीतिक रूप से बहुजनों को एकजुट करने का काम किया उन्होंने न अपना बैंक अकाउंट बनाया न जीवनपर्यंत उन्होंने शादी नहीं की और कभी अपने घर पंजाब वापिस नहीं गए उनके साथ काम करने वाले मिशनरी साथी बताते है कि संघर्ष के दिनों में सिर्फ जो कपड़े पहनते थे वहीं उनकी एकमात्र ड्रेस होती थी बनियान फटी हुई होती थी लेकिन उन्हें कपड़ों को धोकर सुखाते तथा वही पहनते थे। उन्होंने राजनीतिक जागरूकता के लिए पुणे तक अपने समर्थकों के साथ साईकिल से की यात्रा की उन्होंने 1982 में साहब कांशीराम जी ने द चमचा युग (ज्ीम म्तं व िजीम ैजववहमे) किताब लिखी उन्होंने दलित नेताओं के लिए चमचा शब्द का इस्तेमाल किया जबकि है भी सही की हमारे दलित नेता किसी न किसी पार्टी के चमचा ही होते हैं क्योंकि वे अपना वजूद बना नहीं पाते।

मान्यवर साहब कांशीराम उनके काम करने के कारण 2007 में मायावती की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी कार्यक्रम में महिला विंग पूजा नायक मोखमपुरा आरव नायक गौरव साहू भंवर मेघवाल, जगदीश मेघवाल पवन मेघवाल राजू नायक आदि बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story