बार एसोसिएशन अध्यक्ष राणावत ने विधायक कृपलानी से की शिष्टाचार भेंट

बार एसोसिएशन अध्यक्ष राणावत ने विधायक कृपलानी से की शिष्टाचार भेंट
X

निम्बाहेड़ा में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रणजीत सिंह राणावत ने पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विधायक कृपलानी का गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया।

विधायक कृपलानी ने कहा कि अधिवक्ता समाज लोकतंत्र की मजबूत आधारशिला है और बार एसोसिएशन की भूमिका न्याय व्यवस्था में अहम है। उन्होंने विश्वास जताया कि अध्यक्ष राणावत के नेतृत्व में बार एसोसिएशन प्रगति करेगा।

अध्यक्ष रणजीत सिंह राणावत ने विधायक कृपलानी का आभार जताते हुए कहा कि वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन सदैव प्रेरणा देता है और वे अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक, भाजपा पदाधिकारी, अधिवक्तागण और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को विजय की बधाई दी गई।

Tags

Next Story