चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर अब सभी प्लेटफॉर्म पर चलेंगी बैटरी ऑपरेटेड कार्ट

चित्तौड़गढ़। रेलवे स्टेशन अब पांचों प्लेटफॉर्म पर दो बैटरी ऑपरेटेड कार्ट शुरू करने की तैयारी कर रहा है। यह कार्ट खास तौर पर बुजुर्ग यात्रियों और दिव्यांग जनों के लिए शुरू की जा रही हैं, ताकि उन्हें प्लेटफॉर्म बदलने में कोई परेशानी न हो।
कई बार भारी भीड़ के चलते लिफ्ट से प्लेटफॉर्म तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यह कार्ट यात्रियों को बिना परेशानी के एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंचाएंगी। सुविधा की शुरुआत ट्रायल आधार पर की जाएगी और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर कार्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी।
बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को मिलेगा बड़ा सहारा
नई कार्ट सेवा उन यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी जो उम्र या शारीरिक परेशानी के कारण लंबी दूरी तक पैदल नहीं चल पाते। स्टेशन पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में बुजुर्ग और दिव्यांग जन आते हैं, जो अक्सर लिफ्ट व्यस्त होने या भीड़ बढ़ने के कारण समय पर अपनी ट्रेन तक नहीं पहुंच पाते।
अनेक बार यात्रियों की ट्रेन दूसरे छोर वाले प्लेटफॉर्म पर आ जाती है और कम समय में वहां पहुंचना कठिन हो जाता है। रेलवे का मानना है कि बैटरी कार्ट सुविधा ऐसे यात्रियों को राहत देगी और उन्हें कम समय में आसानी से प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया जा सकेगा।
इस कार्ट सेवा का किराया भी बहुत कम रखा गया है, ताकि हर यात्री इसका उपयोग कर सके। यात्री केवल 40 रुपए देकर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक सफर कर सकेंगे। यदि किसी यात्री का सामान अधिक है, तो उसे भी कार्ट के साथ भेजने की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसके लिए अलग शुल्क लिया जाएगा।
रेलवे के अनुसार कई यात्री भारी सामान के साथ यात्रा करते हैं और प्लेटफॉर्म बदलते समय उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नई व्यवस्था ऐसे यात्रियों को भी राहत देगी और वे अपने सामान को बिना कठिनाई के साथ ले जा सकेंगे।
स्टेशन को मिलेंगी नई सुविधाएं
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन 'ए' श्रेणी में शामिल है और यात्रियों की सुविधा के लिए यहां लगातार नई सेवाएं शुरू की जा रही हैं। वर्तमान में स्टेशन से 31 जोड़ी नियमित ट्रेनें चलती हैं, जबकि 7 जोड़ी ट्रेनें सप्ताह में कुछ दिनों ही संचालित होती हैं। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण ट्रेनें चंदेरिया से होकर भी गुजरती हैं।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने अन्य बड़े स्टेशनों की तरह यहां भी बैटरी कार्ट सुविधा लागू करने का निर्णय लिया है, ताकि यात्रियों का सफर और अधिक सुविधाजनक और सुगम हो सके।
