शुक्रताल उत्तर प्रदेश में होगी भागवत कथा

चित्तौड़गढ़ श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के तत्वाधान में आगामी 24 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भगवान सुखदेव जी के पवन धाम शुक्रताल उत्तर प्रदेश में जहां जहां प्राचीन वटवृक्ष के नीचे जहां राजा परीक्षित को भगवान शुकदेव जी ने प्रथम बार भागवत कथा सुनाई एवं भागवत कथा का उद्गम स्थान एवं मोक्षदायिनी मां गंगा के पावन तट पर किया जाएगा भागवताचार्य पंडित जनार्दन मौड़ द्वारा संगीतमय भव्य दिव्य सत्संग एवं भागवत कथा का वाचन किया जाएगा श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के अध्यक्ष एवं संरक्षक हरिओम मौड़ एवं संरक्षक डॉक्टर योगेश व्यास, व्यवस्थापक अशोक तिवारी ,केशुराम मेनारिया संतोष देवी मोड ,भेरूलाल दशोरा, चतरुलाल न्याति,कार्तिक मौड़ ,जगदीश आगाल आदि मीटिंग में उपस्थित थे खुशी गर्ग , दृष्टि शर्मा ने बताया कि सुक्रताल में समस्त आने वाले भक्तों को रूम ,डबल बेड,थ्री बेड लेट बाथ अटैच,हॉल शानदार कथा हाल, सहित भक्तों के लिए दोनों समय चाय दूध दोनों समय स्वादिष्ट एवं सात्विक भोजन, सुबह की नाश्ता चित्तौड़गढ़ के अनुभवी हलवाइयों द्वारा बिना लहसुन प्याज महाप्रसाद भोजन की व्यवस्था रहेगी प्रतिदिन भक्त गंगा जी स्नान कर सकते हैं और आसपास के दर्शन शनि धाम, नवग्रह मंदिर ,राम जानकी मंदिर, नीलकंठ महादेव, पार्वती माता, पांडव गृह, माता बगलामुखी, दुर्गा धाम, शिव धाम, हनुमत धाम, गणेश धाम, शुक्र देव मंदिर की 12 किलोमीटर की परिक्रमा करके भागवत का संपूर्ण फल प्राप्त कर सकते हैं भक्तों के लिए अपने पितरों की शांति के लिए मूल भागवत बिठाने की व्यवस्था है एवं पितृ शांति हेतु प्रतिदिन गंगा में प्रति दिन पिंड प्रदान कर सकते हैं एवं मुख्य यजमान एवं प्रतिदिन यजमान बन सकते हैं सभी भक्तों को रेलवे द्वारा स्लीपर कोच एसी कोच एवं स्लीपर बस द्वारा रिजर्वेशन करा कर यात्रा कराई जाएगी

Tags

Next Story