झातला माताजी में भजन संध्या 2 नवंबर को

By - vijay |1 Nov 2025 8:04 PM IST
चित्तौड़गढ़ से परशुराम भागवत सेवा समिति के तत्वाधान में 2 नवंबर रविवार को श्री झातला माताजी मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें गायक अरुण मोड, कैलाश गुर्जर,खुशी गर्ग ,हिमांशु मौड़, आशीष गर्ग,जनार्दन मौड़ आदि कलाकारों के द्वारा अपनी प्रस्तुति माता के दरबार में दी जाएगी आयोजन से जुड़े हरिओम मौड़ ने बताया कि भजन प्रातः 9:00 से श्री झातला माता मंदिर परिसर में प्रारंभ होंगे
Next Story
