यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर भारतीय किसान संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर भारतीय किसान संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा  ज्ञापन
X

चित्तौडगढ भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों की यूरिया खाद की आपूर्ती को लेकर जिला कलेक्टर साहब को दिया ज्ञापन सौंपा। किसान संघ के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह ने बताया कि जिले भर में यूरिया खाद की कमी है कही पर खाद है तो विक्रेता मनमानी दर पर किसानों को खाद बेच रहे हैं ओर साथ में अनावश्यक अटेचमेंट दिया जा रहा है। जो किसानों के साथ धोका हो रहा है। संभाग सहमंत्री मिठू लाल रेबारी ने बताया कि अगर समय पर किसानों को यूरिया खाद मिल जाय तो किसानों की फसल में अभी जरूरत है। जिसे उनकी पैदावार पुरी होगी अन्यथा खाद के आभाव में उत्पादन पर काफी असर पड़ेगा। जिसे खाद की काला बाजारी में रुक जायेगी। जिले में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए। जिसे गोचर भूमि गो माता चरने की व्यवस्था हो जायेगी।

इस अवसर पर गंगरार तहसील अध्यक्ष सुरेश शर्मा, बस्सी तहसील अध्यक्ष नारायण लाल धाकड़, तहसील मंत्री कल्याण बैरवा , प्रचार प्रमुख शिवराज सालवी,आदि मौजूद।

Tags

Next Story