भोईखेड़ा किराना दुकान चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, नकदी व औजार बरामद

चित्तौड़गढ़। शहर के भोईखेड़ा क्षेत्र में मंगलवार रात किराने की दुकान में हुई चोरी की वारदात का कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी को नामजद किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई नकदी, गल्ला और वारदात में इस्तेमाल किए गए औजार भी बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि भोईखेड़ा निवासी राकेश पुत्र रूपलाल भोई ने बुधवार को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। राकेश की भोईखेड़ा में किराने की दुकान है। 13 जनवरी की रात करीब 11 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था।
अगले दिन सुबह करीब 6 बजे उसके पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि दुकान की पिछली दीवार टूटी हुई है। सूचना मिलते ही राकेश मौके पर पहुंचा, जहां देखा कि दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर अज्ञात चोर अंदर घुसे और गल्ले में रखे करीब दो लाख रुपए नकद गल्ले सहित चोरी कर ले गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन और डीवाईएसपी बृजेश सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी तुलसीराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू की, संदिग्धों पर नजर रखी और ह्यूमन इंटेलिजेंस के साथ तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की।
पुलिस ने भोईखेड़ा निवासी रतनलाल भोई (22), नानूराम भोई (28), रतनलाल भोई (33) और नारायणलाल भोई (24) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर चारों ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि इस चोरी में उनका एक अन्य साथी भी शामिल था, जो फिलहाल फरार है। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई रकम में से करीब एक लाख अस्सी हजार रुपए नकद, गल्ला और दीवार तोड़ने में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद कर लिए हैं। शेष रकम और फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य चोरी की वारदातों में उनकी संलिप्तता की भी जांच की जा सके।
इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी तुलसीराम, एएसआई नवरंग लाल, कॉन्स्टेबल प्रहलाद, राजकुमार और कन्हैयालाल शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
