चित्तौड़गढ़: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़ चंदेरिया थाना क्षेत्र के घोसुंडा-ओडुंड मार्ग पर शुक्रवार शाम ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। तहसीलदार और पुलिस उप अधीक्षक की समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए, जिसके बाद 17 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया।
शंभूपुरा थाना क्षेत्र के चौथपुरा गांव निवासी रामलाल (52) पुत्र चूना जटिया शुक्रवार शाम बाइक से घोसुंडा से चौथपुरा जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार सुबह ग्रामीण मृतक के परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे और ट्रैक्टर मालिक से मुआवजे की मांग करने लगे। इसके बाद अनुसूचित जाति-जनजाति महासभा के बैनर तले ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया और हादसे को षड्यंत्र बताते हुए ट्रैक्टर चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक शिवप्रकाश टेलर और बस्सी तहसीलदार गजराज सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को तीन दिन में आरोपी की गिरफ्तारी और आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए सहमत हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।