बिड़ला सीमेंट के कार्मिकों ने लिया बाल विवाह निषेध का संकल्प

बिड़ला सीमेंट के कार्मिकों ने लिया बाल विवाह निषेध का संकल्प
X


चित्तौड़गढ़, । राज्य सरकार द्वारा संचालित 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गुरुवार को नववर्ष 2026 के अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बिड़ला सीमेंट वर्क्स के कार्मिकों के लिए बाल विवाह जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिले में चल रहे अभियान के तहत बिड़ला सीमेंट वर्क्स के श्रमिक संघों के साथ बाल विवाह निषेध विषयक जागरूकता गोष्ठी एवं संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों, इससे जुड़े विधिक प्रावधानों तथा बाल विवाह की आशंका होने पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना देने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान सभी कार्मिकों को स्वयं बाल विवाह न करने एवं अपने आसपास होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूक रहने की शपथ दिलाई गई। साथ ही श्रमिकों से आग्रह किया गया कि वे अपने ग्रामों एवं समुदायों में बाल विवाह निषेध के प्रति जनजागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि इस सामाजिक कुरीति के विरुद्ध व्यापक जनआंदोलन खड़ा किया जा सके।

इस अवसर पर श्रम विभाग के निरीक्षक मुकेश कुमार, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवीन किशोर काकड़दा, काउंसलर करण जीनवाल, सुपरवाइज़र श्री नानूराम जाट, शिक्षा विभाग से श्री लोकेश सोनी सहित बिड़ला सीमेंट के कार्मिक उपस्थित रहे।

Next Story