बिरला सीमेंट ने रास्ते पर किया कब्जा, मुकदमा दर्ज

बिरला सीमेंट ने रास्ते पर किया कब्जा, मुकदमा दर्ज
X

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ स्थित बिरला सीमेंट वर्क्स के विरुद्ध आम रास्ते पर कब्जा करने का एक प्रखरण कोतवाली थाने में सेमलपुरा पटवारी ने दर्ज करवाया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली थाना में कन्हैयालाल जाट निवासी सादी हाल पटवारी सेमलपुरा ने रिपोर्ट में बताया कि बस्सी तहसील के सेमलपुरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव जाई में आराजी नंबर 104 रकबा 0.84 हेक्टेयर है। यह आराजी नंबर किस्म रास्ता बिलानाम होकर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। इस जमीन पर बिरला सीमेंट ने अवैध रूप से गिट्टी का स्टॉक कर लिया है। साथ ही कन्वेयर बेल्ट से रास्ता अवरुद्ध कर रखा हैं। उक्त रास्ते से आमजन का आवागमन प्रभावित हो रहा है। आम जन को रास्ते के अधिकार को समाप्त किया जा रहा है। पटवारी ने रिपोर्ट में बिरला सीमेंट वर्क्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही का आग्रह किया। सेमलपुरा पटवारी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Tags

Next Story