बावड़ी वाले सगस जी का जन्मोत्सव शुक्रवार को

By - vijay |30 July 2025 3:24 PM IST
चित्तौड़गढ़ धनेत बावड़ी वाले सगस जी के स्थान पर 1 अगस्त शुक्रवार को धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः 7 बजे अभिषेक पूजन, 9 बजे से हवन कार्यक्रम, उसके बाद गादी स्वागत सभी भक्तजनों द्वारा किया जायेगा और भजन कार्यक्रम भजन मंडली द्वारा आयोजित होगा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में पुजारी देवकिशन शर्मा ने सभी भक्तजनों श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि सभी पधार कर धर्म लाभ लेवे।
Tags
Next Story
