पी. एम. कुसुम योजना कम्पोनेन्ठ बी परियोजना अन्तर्गत खण्ड स्तरीय एक दिवसीय कृषक सेमीनार


चित्तौडगढ़, । पी. एम. कुसुम योजना कम्पोनेन्ठ बी परियोजना अन्तर्गत सौर उर्जा पम्प संयंत्रो की स्थापना एवं रख रखाव की जानकारी विषय पर खण्ड स्तरीय एक दिवसीय कृषक सेमीनार का आयोजन सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र पर

मंगलवार को किया गया जिसमें भीलवाडा जिले के 29 एवं चित्तौडगढ़ जिले के 71 किसानों ने भाग लिया। सेमीनार में मुख्य अतिथि श्री सी के शर्मा उप निदेषक कृषि आरडब्ल्युएसएलआईपी कृषि जयपुर के द्वारा कृषकों से नवीनतम कृषि तकनीक एवं जल संरक्षण पर चर्चा की। ओ. पी शर्मा उप निदेशक आईपीएम द्वारा उद्यानिकी फसलों में जैव कीट एवं रोगक नियंत्रण की जानकारी प्रदान की। श्री राजाराम सुखवाल उप निदेशक उद्यान सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र ने सेमीनार में भाग लेने वाले किसानो को सीताफल की उन्नत खेती की जानकारी पदान की। डॉ. शंकर लाल जाट उप निदेशक उद्यान ने उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओ एवं सौर उर्जा अनुदान के पावधानो पर चर्चा की। सौलर एनर्जी तकनिकी सलाहकार री बाबुलाल धाकड ने सौलर उर्जा पम्प संयंत्रो की स्थापना पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। श्री बाबुलाल धाकड़ सौलर इन्जीनियर द्वारा सौलर उर्जा के सभी अवयवों के रखरखाव पर विस्तुत चर्चा की।

सेमीनार में संयुक्त निदेशक उद्यान खण्ड भीलवाडा श्री महेश चेजारा ने सेमीनार में भाग लेने वाले किसानो से पी. एम. कुसुम योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आहवान करते हुए सभी किसानो, उपस्थिति कार्मिको का आभार वक्त किया। सेमीनार में सहायक निदेशक उद्यान खण्ड कार्यालय भीलवाडा, श्री मुकेश वर्मा, सहायक निदेशक उद्यान चित्तौडगढ़ श्री जागेन्दर सिंह राणावत, आरएमई आरडब्ल्युएसएलआईपी से श्री प्रमोद माथुर, टीम लीडर रवि शर्मा, श्री अंकन खण्डेलवाल, मेनेजर बीरआरकेजीबी घटियावली, कृषि अधिकारी नोविना शेखावत, सहायक कृषि अधिकारी दिनेश चन्द्र झंवर, कृषि पर्यवेक्षक सुश्री माया मीणा आदि उपस्थित रहे।

Next Story