ब्लॉक स्तरीय अभिभावक परामर्शदात्री कार्यक्रम तथा विश्व दिव्यांगता दिवस का आयोजन

ब्लॉक स्तरीय अभिभावक परामर्शदात्री कार्यक्रम तथा विश्व दिव्यांगता दिवस का आयोजन
X

चितौड़गढ़ |शिक्षा ब्लॉक चितौड़गढ़ द्वारा आयोजित कराई गई अभिभावक परामर्शदात्री कार्यक्रम जिसमें विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को बताई समय शिक्षा एवं दिव्यांगता से संबंधित योजना।

शम्भु लाल सोमानी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा चित्तौडगढ़ ने बताया कि स्कूल शिक्षा परिषद जगपुर व जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौडगढ़ के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा अंतर्गत चितौड़गढ़ ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के अभिभावकों को तदानुभूति जागरूकता एवं राजकीय सुकिग की जानकारी प्रदान करने के लिए अभिभावक परामर्शदात्री कार्यक्रम मॉडल संदर्भ कल शहीद मेजर नटवर सिंद्र शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया गया। परामर्शदात्री कार्यक्रम के साथ ब्लॉक के दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ 3 दिसम्बर विश्व विशेष योग्यजन दिवस या विश्व दिव्यांगता दिवस का आयोजन मी किया गया। कार्यक्रम अतिथि बैडमिन्टन के अन्तराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाडी गिरीश शर्मा तथा दिव्यागता क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूरण शर्मा रहें।

कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों को डेमेन्द्र कुमार सोनी सदर्भ व्यक्ति CWSN द्वारा समग्र शिक्षा द्वारा समावेशी शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं को राजकीय विद्यालय में नामांकित एवं उनके ठहरावे हेतु दी जाने नाली विभिन्न सुविधाएँ यथा मेडिकल असेसमेंट कैंप इसके अंतर्गत चिकित्सक द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाना, भारतीय कृत्रिम अंग उपकरण निर्माण निगम द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले कृत्रिम अंग एवं उपकरण रेल रियायती पास निशुल्क बस यात्रा पास, विद्यालय तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए दिए जाने वाले परिवहन, एस्कॉर्ट, स्टाइपेंड फॉर गर्ल्स एवं रीडर अलाउन्स की जानकारी साझा की तथा इस बात का आ‌ह्वान किया कि इन मत्तों के लिए सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थी को नियमित शिक्षा से जूडे रहना आवश्यक है। निगमित विद्यालय आने वाले इन विद्यार्थियों के लिए थैरेपेटिया सर्विस में फिजियोथैरेपी, विलनिकल साइकोलॉजिस्ट, स्पीच थैरेपीस्ट की सेवाएं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, एक्सपोजर विजिद, बेल बुक्स, लार्ज प्रिंट बुक्स की उपलब्धता के प्रावधान भी बताने गये। इन सुविधाओं में समय-समय पर सांकेतिक भाषा एवं बेल प्रशिक्षण आयोजित कर इनके शैक्षिक कौशल को बढ़ाने के सतत् प्रयास किये जाते है। वर्तमान में विशेष शिक्षक की व्यवस्था सुनिश्चित हुई है। जिसका लाभ इन्हें मिल रहा है। अतिथि गिरीश शर्मा ने अपने उद्‌द्बोधन में कहा कि विश्व में दिव्यांग खिलाडी द्वारा विजय पताका फहराना यह सिद्ध करता है कि दिव्यांग को समान अवसर की आवश्कता है। दिव्यांगों को स्वयं सशक्त बनने की ओर बढ़ना होगा। इसके लिए अभिभावकों को एक कदम बढ़ाना होगा। ऐसे प्रगास इन बच्चों को मुख्य धारा से जोडने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। सामाजिक कार्यकर्ता पूरण शर्मा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाए जैसे पेंशन्, छात्रवृत्ति आस्था कार्ड, पालनहार, स्कूटी योजना यूडीआईडी कार्ड संबंधित योजना की विस्तार में जानकारी प्रदान की गई। इसके लिए उन्हें सतत् रूप से शिक्षा ग्रहण करनी डोगी। दोनो दिव्यांगजन व एक दिव्यांग अभिभावक सम्मान किया गया।

स्वागत उद्‌बोधन एवं कार्यक्रम की जानकारी शबीया कौसर संदर्भ व्यक्ति CWSN प्रदान की। कार्यक्रम में प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा द्वारा विजिट की तथा विश्व के प्रसिद्ध दिव्यांग के उदाहरण देकर से अभिभावकों को प्रेरित किया इन बच्चों को नियमित विद्यालय भेजे। इसी को इनको पुनर्वास के अवसर मिलेंगे। विश्व दिव्यागत्ता के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध दिव्यांगों की एक चित्र प्रदर्शनी भी अगाई गई।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं के लिए अध्यापिका अर्चना त्रिपाठी द्वारा स्थानीय दानदाता मोहित कुमार को प्रेरित कर प्रत्येक बालवा-बालिका को कम्बल वितरित किए गए तथा भविष्य में मी जरूरतमंद बच्चों की सहायता

का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र कुमार सोनी एवं आभार शबीया कौसर द्वारा व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम के दौरान शुभम जिला सन्दर्भ व्यक्ति, कैलाश चन्द्र धोबी एवं उमा जोशी द्वारा प्रत्येक अभिभावक से वार्ता कर बच्चों की आवश्यकतानुसार परामर्श प्रदान किया। सबीया कौसर द्वारा पृथक से दिव्यांग बालिकाओं की सुरक्षा एवं

स्वच्छता को परामर्श एवं प्रशिक्षण दिया गया।

Tags

Next Story