विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव हेतु विशेष आवश्यकता वाले बालक - बालिकाओं को मिलेंगे विभिन्न भत्ते

चित्तौड़गढ़- राजकीय विद्यालयों में नामांकन एवं ठहराव हेतु राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार विशेष आवश्यकता वाले बालक - बालिकाओं को देय होंगे विभिन्न प्रकार के भत्ते।

अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़ प्रमोद कुमार दशोरा ने बताया कि समावेशी शिक्षा अन्तर्गत शिक्षण सत्र 2025-26 में राजकीय विद्यालयों में नामांकन एवं ठहराव हेतु विशेष आवश्यकता वाले बालक - बालिकाओं को विभिन्न भत्ते परिवहन, एस्कोर्ट, स्टाईपेन्ड फाॅर गल्र्स एवं दृष्टिबाधित को रीडर भत्ता देने के प्रावधान किये गये है। इन भत्तों के लिए 40 या 40 प्रतिशत से अधिक के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र धारक विद्यार्थी पात्र होंगे। यह सहायता 10 माह के लिए देय होगी। इसका भुगतान न्यूनतम 40 प्रतिशत उपस्थिति पर किया जायेगा।

सहायक परियोजना समन्वयक डाॅं. लीला चतुर्वेदी ने बताया की चित्तौड़गढ़ के विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए परिवहन भत्ता- प्रारम्भिक शिक्षा-600 विद्यार्थी, माध्यमिक शिक्षा-220 विद्यार्थी, एस्कोर्ट भत्ता- प्रारम्भिक शिक्षा-600 विद्यार्थी, माध्यमिक शिक्षा-200 विद्यार्थी, स्टाईपेन्ड फाॅर गल्र्स भत्ता- प्रारम्भिक शिक्षा-330 बालिका, माध्यमिक शिक्षा-210 बालिका, दृष्टिबाधित को रीडर भत्ता- प्रारम्भिक शिक्षा-18 विद्यार्थी एवं माध्यमिक शिक्षा-10 विद्यार्थी का लक्ष्य आवंटित किया गया। पात्र पाये जाने वाले सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थी को परिवहन व एस्कोर्ट भत्ते में 300 रूपये प्रतिमाह, रीडर भत्ता 200 रूपये प्रतिमाह, स्टाईपेन्ड फाॅर गल्र्स भत्ते में 200 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से 10 माह का भुगतान किया जायेगा। इसके लिए 40 प्रतिशत उपस्थिति के अनिवार्यता रहेगी।

कार्यक्रम अधिकारी लोकेश नारायण शर्मा ने बताया की प्रथम बार पीएम श्री विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक - बालिकाओं के लिए भी प्रावधान किये गये है। इस सुविधा में परिवहन भत्ता- 1 से 12 -50 विद्यार्थी, एस्कोर्ट भत्ता- 1 से 12 -40 विद्यार्थी, स्टाईपेन्ड फाॅर गल्र्स भत्ता- 1 से 12 - 40 बालिका, रीडर भत्ता- 1 से 12 -5 विद्यार्थी, इन्हे भी भत्ते उक्तानुसार देय होगे। इस संदर्भ में जिला कार्यालय से शुभम एवं हेमेन्द्र कुमार सोनी द्वारा ब्लाॅक पर कार्यरत संदर्भ व्यक्ति सीडब्ल्यूएसएन एवं विशेष शिक्षकों के आमुखीकरण पश्चात् आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ की जायेगी।

Tags

Next Story