निम्बाहेड़ा केंद्र के वीर कमलेश ढ़ेलावत को किया सम्मानित

निम्बाहेड़ा। बिरला आटोडोरियम जयपुर में महावीर इंटरनेशनल की स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया, इसमें देश विदेश के लगभग 1300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। महावीर इंटरनेशनल संस्था के उन संस्थापक सदस्यों का भी इस अवसर पर अभिनंदन किया गया, जिनके केंद्रों की स्थापना 25 वर्ष पूर्व हुई।
निम्बाहेड़ा केन्द्र के चेयरमैन वीर विकास पटवारी ने बताया अपेक्स की ओर से यह सम्मान निम्बाहेड़ा केन्द्र के संस्थापक सचिव, पूर्व गवर्निंग काउंसिल मेंबर व पूर्व अंतरराष्ट्रीय सचिव वीर कमलेश ढेलावत को प्रदान किया गया है।
ज्ञातव्य है कि महावीर इंटरनेशनल केंद्र निम्बाहेड़ा की स्थापना 1996 में की गई थी, तभी से यह केंद्र में निरंतर सेवा कार्यों में संलग्न है। इस सफल अधिवेशन के लिए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन तथा कार्यक्रम की संयोजिका वीरा रश्मि सारस्वत व वीरा अलका दुधेडिया का उपस्थित वीर वीराओं ने आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया कि आगामी 25 वर्षों में महावीर इंटरनेशनल को विश्व व राष्ट्र का सर्वश्रेष्ठ एनजीओ बनाएँगे तथा मानव सेवा के कार्यों में और अधिक प्रण, प्राण से जुटेंगे।