भारत बंद का असर: चित्तौड़गढ़ डिपो से बसो का संचालन बंद
चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) जिला मुख्यालय पर एससी एसटी महासभा द्वारा आहुत बंद का असर देखने को मिल रहा है एक और जहां पूरी तरह से बाजार बंद है । वहीं दूसरी ओर चित्तौड़गढ़ डिपो से चलने वाली डिपो की रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसे लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आवागमन प्रभावित होने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानियां उठानी पड़ रही है। इसे लेकर प्रबंधक यातायात अभिषेक सैनी का कहना है कि दोपहर 1 बजे तक संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा उसके पश्चात जिला प्रशासन से बात कर संचालन शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल इस बंद के चलते चित्तौड़ डिपो से निकलने वाली 50% बसें पूरी तरह से बंद हो चुकी है । वहीं यात्री भी रोडवेज बस स्टैंड और उसके आसपास अपने सफर को पूरा करने के लिए परिवहन साधनों के जुगाड़ में लगे हुए हैं।
अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त मोर्चा की ओर से शहर से एक विशाल रैली निकाली गई नारेबाजी करते हुए कलेक्टर चौराहे पर पहुंचे तथा उन्होंने प्रदर्शन किया उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आक्रोश व्यक्ति किया तथा उन्होंने कहा कि एससी एसटी वर्ग को दो भागों में विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं कर सकते इसको लेकर एससी एसटी समाज में आक्रोश है उन्होंने कहा कि उनकी अन्य मांगे भी हैं इसको लेकर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोफा तथा आरक्षण में विभाजन को वे बर्दाश्त नहीं करेंगे तथा आने वाले समय में इससे भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।