कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने 33 दिव्यांगजनों को हेलमेट सहित स्कूटियां वितरित की

कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने 33 दिव्यांगजनों को हेलमेट सहित स्कूटियां वितरित की
X



चित्तौड़गढ़ । राष्ट्रीय स्वदेशी मेले के अवसर पर राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिले के 33 दिव्यांग लाभार्थियों को हेलमेट सहित स्कूटियों का वितरण किया।

उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जितेंद्र गढ़वाल ने बताया कि जिले में दिव्यांगजन स्कूटी योजना के अंतर्गत कुल 67 स्कूटियां स्वीकृत की गई थीं, जिनमें से 33 स्कूटियों का वितरण इस अवसर पर किया गया।

स्कूटी वितरण के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत ने एक दिव्यांग लाभार्थी को स्वयं स्कूटी चलाते देख उसके पिता से भावनात्मक शब्दों में कहा कि यह स्कूटी सरकार द्वारा दिव्यांगजन की सुविधा एवं आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूटी का उपयोग स्वयं लाभार्थी ही करें तथा इसका किसी भी प्रकार से विक्रय न किया जाए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सम्मानजनक, सुरक्षित और आत्मनिर्भर जीवन प्रदान करना है।

स्कूटी प्राप्त करते समय लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से झलक रहा था। उपस्थित जनसमूह ने इस पहल को सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।

इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, निंबाहेड़ा विधायक चंद्र कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुन जीनगर, बेगू विधायक सुरेश धाकड़, रतन लाल गाडरी, संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल, विकास खटीक, चंद्रप्रकाश जीनगर, रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रूद, सुधीर जैन, मनोज पारिक, आशीष पालीवाल, नंदकिशोर लोहार, राजन माली सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Story