फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का कैलेंडर जारी

फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का कैलेंडर जारी
X



राजसमंद। जिले में किसानों की सुविधा और कल्याण के उद्देश्य से जुलाई माह में विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्रों में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा द्वारा इन शिविरों का विस्तृत कैलेंडर जारी किया गया है, जिसके तहत किसानों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने और राजस्व, कृषि सहित अन्य विभागों से जुड़ी सेवाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 15 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले शिविरों के लिए जिन स्थानों को चिन्हित किया गया है, उनमें पंचायत समिति सभागार राजसमंद, रा.उ.मा. विद्यालय हॉल कुंवारिया, तहसील कार्यालय गढ़बोर, पंचायत समिति सभागार रेलमगरा, ऑनलाइन ऑडिटोरियम, रा.उ.मा. विद्यालय हॉल देलवाड़ा, पंचायत समिति सभागार भीम, खमनोर, आमेट, कुम्भलगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हॉल सरदारगढ़ एवं पंचायत समिति सभागार देवगढ़ शामिल हैं।

इसके पश्चात शिविरों का आयोजन 18 जुलाई एवं 21 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक अटल सेवा केंद्र जनावद, गिलुण्ड, दिवेर और कुंवाथल में किया जाएगा। इसी क्रम में 23 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक अटल सेवा केंद्र बरार तथा 28 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक अटल सेवा केंद्र बग्गड़ में शिविर आयोजित होंगे।

Next Story