शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, 19 सैम्पल में से 9 सैम्पल अमानक

चित्तौड़गढ । राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन चित्तौड़गढ के निर्देशानुसार अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचन्द गुप्ता के नेतृत्व में जिले में चलाए गए होली अभियान दिनांक 03 मार्च से 12 मार्च तक शुद्ध आहार मिलावट पर वार चलाया गया था।

इस अभियान के तहत चित्तौड़गढ जिले में 19 नमूने एकत्रित किये गये थे, इनमें से 9 नमूने अमानक पाये गये। मैसर्स नमो जोधाणा स्वीट्स, चित्तौड़गढ के दो नमूने फीका मावा व मलाईबर्फी सब स्टैण्डर्ड, मैसर्स कृष्णा जोधपुर मिष्ठान भण्डार चन्देरिया चित्तौड़गढ का मलाईबर्फी एवं गुलाबजामुन सब स्टैण्डर्ड, मैसर्स सांवलिया किराणा एण्ड रेस्टोरेंट होड़ा चौराया का मिठा मावा सब स्टैण्डर्ड, मैसर्स जीपीके स्टोर चित्तौड़गढ का गुढ़ एवं मैसर्स सुहालका रिसोर्ट बस्सी का दही सब स्टैण्डर्ड पाये गये। उक्त सब स्टैण्डर्ड नमूनों के प्रकरण खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत संबंधित न्यायालय में शीघ्र प्रस्तुत किये जावेगे। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत दोषियों के खिलाफ न्यायालय द्वारा कार्यवाही की जावेगी।

Tags

Next Story