अवैध पेयजल कनेक्शनों को काटने का अभियान 5 अक्टूबर से

चितौड़गढ़ । जिले के शहरी एवं ग्रामीण जल योजनाओं में पानी की छीजत को रोकने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन काटने का अभियान 5 अक्टूबर से वृहद स्तर पर आरम्भ किया जायेगा। अधीक्षण अभियंता सुनीत कुमार गुप्ता ने बताया की अवैध कनेकन करने वाले के विरूद्व शिकायत दर्ज कर पेनल्टी लगाए जाने का प्रावधान है। प्रमुख शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने उक्त अभियान को प्रभावी रूप से किये जाने के निर्देश जारी किये है, ताकि सभी उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में उचित प्रेशर से जलापूर्ति मिल सके।

Next Story