मोमबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का समापन, स्वरोजगार के लिए प्रतिभागियों को किया प्रेरित

चित्तौड़गढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान चित्तौड़गढ़ में आयोजित 12 दिवसीय निःशुल्क मोमबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह शनिवार 17 जनवरी 2026 को संस्थान परिसर में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के जिला प्रबंधक पदम सिंह पंवार रहे। उन्होंने संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को समय के महत्व को समझने, गुणवत्ता के साथ कार्य करने तथा प्रशिक्षण के बाद निरंतर अभ्यास के माध्यम से सफल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रशिक्षण अवधि के दौरान संस्थान द्वारा प्रतिभागियों को मोमबत्ती निर्माण की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ स्वरोजगार से संबंधित विभिन्न व्यावहारिक पहलुओं, विपणन, लागत निर्धारण एवं उद्यम प्रबंधन के गुर भी सिखाए गए, जिससे वे प्रशिक्षण के बाद स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सकें।
इस अवसर पर संस्थान के फैकल्टी संतोष शर्मा, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद से एलआरपी राहुल मेघवाल, डोमेन एसेसर गोपाल लाल भगत एवं सोनम टांक उपस्थित रहे।
समापन समारोह में ईडीपी एसेसर दिनेश कुमार जैन एवं डोमेन एसेसर गोपाल लाल भगत द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन किया गया तथा सफल प्रतिभागियों को प्रमाणन प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना रहा।
