डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई

छोटीसादड़ी |छोटीसादड़ी में यहां स्थित स्थानीय हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जगन्नाथ सोलंकी एकेडमिक डायरेक्टर हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला द्वारा बाबा साहब की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि एवम माल्यार्पण अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोलंकी ने इस अवसर कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर एक महान भारतीय राजनेता,अर्थशास्त्री और सामाजिक सुधारक थे। वह संविधान सभा के अध्यक्ष रहे और उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अंबेडकर ने अपने जीवन भर दलितों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और कई आंदोलन चलाए। उन्होंने शिक्षा और सामाजिक सुधार पर जोर दिया और दलितों के लिए शिक्षा के अवसर बढ़ाने के लिए काम किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ मंडेला ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने विश्वविद्यालय से स्नातक किया और बाद में कोलंबिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की अंबेडकर ने 1936 में स्वतंत्र मजदूर पार्टी की स्थापना की और बाद में नेहरू की कैबिनेट में कानून मंत्री बने। छात्र छात्राओं को कहा कि अंबेडकर जी की जीवनी को अपने जीवन में उतारने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में संकाय सदस्य राहुल जोशी,अजय कुमार यादव,नसरीन आरा,भगवान लाल कामड,गोविंद रजक, मनीष बैरागी,सपना बेस,चौथमल मीणा, नितेश आदि उपस्थित थे।