चण्डालिया ने टीबी रोगी को प्रदान की पोषण सहायता

चित्तौड़गढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत भादसौड़ा में 27 जून शुक्रवार को आयोजित बहुविभागीय सेवा शिविर में सुरेश चण्डालिया द्वारा एक सराहनीय सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए "निक्षय मित्र" के रूप में टीबी रोगी को न्यूट्रीशन किट उपलब्ध करवाई गई।
इस पहल के माध्यम से चण्डालिया ने टीबी रोगी को "निक्षय पोषण योजना" के तहत पोषण सहायता प्रदान कर न केवल रोगी के स्वास्थ्य सुधार में योगदान दिया, बल्कि समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भी परिचय दिया।
टीबी रोगियों के उपचार के दौरान उचित पोषण अत्यंत आवश्यक होता है। इस सहायता से लाभान्वित रोगी को पोषण युक्त आहार प्राप्त होगा, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी और उपचार प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी।
शिविर में उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा श्री सुरेश चण्डालिया के इस प्रयास की सराहना की गई और अन्य नागरिकों को भी "निक्षय मित्र" बनने के लिए प्रेरित किया गया।