चित्तौड़गढ़ की चपलोत ने पीएचडी की

चित्तौड़गढ़ की चपलोत ने पीएचडी की
X

चित्तौड़गढ़ स्थानीय चित्तौड़गढ़ निवासी मनोहर लाल चपलोत की सुपौत्री एव प्रोपर्टी व्यवसायी विनोद चपलोत एवं हेमलता चपलोत की डॉ. लविना चपलोत

धर्मपत्नी अंकित कोठारी ने भीलवाड़ा से सफलता पूर्वक शोध कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। डा. लविना चपलोत ने प्रोफेसर डा. विश्व दीपक भटनागर के मार्गदर्शन में ए क्रिटिकल एनालिसिस रिलेटेड टु स्पेशिफिकली जैन क्मयूनिटीज फैमिली लाज इन इंडिया विषय पर शोध कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।

Tags

Next Story