राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष चौधरी का ज़िला जाट समाज द्वारा स्वागत

राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष चौधरी का ज़िला जाट समाज द्वारा स्वागत
X

चित्तौड़गढ़ राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी का चित्तौड़गढ़ प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में जिला जाट समाज के पदाधिकारियों द्वारा आत्मीय भेंट कर मेवाड़ी साफा पहनाकर और उपना ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया और किसानों की समस्या से भी अवगत कराया।

इस मौके पर जाट समाज के संरक्षक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, पूर्व विधायक एवं भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बद्रीलाल जाट सिंहपुर, जाट समाज जिला उपाध्यक्षगण गोवर्धन जाट सैंथी, शिव नारायण जाट एडवोकेट मुरला, जाट विकास संस्था के अध्यक्ष रामरतन जाट पाटनिया, वीर तेजा बालिका छात्रावास संस्था के अध्यक्ष रामलाल जाट, जाट छात्रावास प्रवेश प्रभारी भेरू लाल जाट एम ए अरनियापंथ, जिला कृषि अधिकारी शंकर लाल जाट केसरखेड़ी, शहर ब्लॉक अध्यक्ष भेरूलाल जाट, मनवीर सिंह चित्तौड़गढ़, एदल सिंह चित्तौड़गढ़,बद्री लाल जाट छापरी, कालु राम जाट भोपालसागर, रामलाल जाट कुम्भानगर, किशन लाल जाट मुंडकटिया आदि उपस्थित रहे।

Next Story