मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव रविवार को
चित्तौड़गढ़ । जिला स्तरीय रोजगार उत्सव का आयोजन 12 जनवरी, रविवार को प्रातः 10 बजे इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में किया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद कर उन्हें संबोधित करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य आवंटित करते हुए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है।
Next Story