बाल विवाह प्रतिषेध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बाल विवाह प्रतिषेध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
X

चित्तौड़गढ़। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित विशेष जागरूकता पहल को एक वर्ष पूर्ण होने पर 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिले में विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडफिया में बाल विवाह प्रतिषेध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बाल विवाह के दुष्परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाल विवाह बच्चों की शिक्षा में सबसे बड़ी बाधा है, जिससे उनकी आगे की पढ़ाई अधूरी रह जाती है तथा उनका सर्वांगीण विकास प्रभावित होता है। इस अवसर पर सभी बच्चों को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ भी दिलवाई गई। साथ ही बाल विवाह संबंधी किसी भी शिकायत हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवीन काकड़दा, शिक्षा विभाग से लोकेश सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

इसी क्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा राजकीय सावित्रीबाई फुले कन्या छात्रावास में भी बालिकाओं को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलवाई गई।

शपथ कार्यक्रम के दौरान काउंसलर करण जीनवाल, केस वर्कर सीमा राजोरा, छात्रावास वार्डन ममता चौधरी, गार्ड तारा मेनारिया, खुशी मेनारिया, लाजवंती आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story