नवरात्रि डांडिया महोत्सव में प्रथम दिन बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
चित्तौडगढ़ । चित्तौड़गढ़, मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा भरत बाग में आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव में प्रथम दिन माता की आरती के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
मोनू सलूजा, अभिनंदन काबरा ने बताया की प्रथम दिन फ्री स्टाइल गरबा डांडिया प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे मेवाड़ के 500 प्रतिभागियों ने डांडिया और गरबा नृत्य के द्वारा माता की भक्ति करते हुए भाग लिया ।
मनीष चावला , शुभम शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मीती गोस्वामी,द्वितीय गुरु जेतलिया,सांत्वना पुरुस्कार विजेता आंचल जाट,अनुष्का सालवी,प्रिंस जैन रहे ।बेस्ट ऑफ द डे डांडिया राज कुशवाह रहे। साथ ही पांच सर्वश्रेष्ठ बच्चे हेतल माहेश्वरी,जागृति सिंह,ऋषिका माहेश्वरी,रितिशा भोजवानी, अभिराज सिंह शिशोदिया को पुरुस्कार दिया।
विजेता प्रतिभागियों को अतिथि चंद्रभारती जी महाराज,पूर्व चेयरमैन सुरेश झंवर संरक्षक दिलीप नंदावत,अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा, संयोजक शैलेंद्र सिंह चुंडावत द्वारा पुरुस्कार दिए गए।
अतिथियों का स्वागत मोनू सलूजा,शोभित जैन,मंगलम काबरा,दक्ष जैन,शुभम काबरा,राजगोपाल भाटी,राजकुमार सिगलीघर ने उपरना ओढ़ा कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।
गौरवी माहेश्वरी ने बताया की आज बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ ही मेवाड़ डांडिया प्रिंस, प्रिंसेज (10से 16वर्ष) का चयन होगा, विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरुस्कार दिए जाएंगे ।