जयकारा-2024 में आज बच्चों की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता

चित्तौडगढ | महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन मे मेवाड महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडियॉ महोत्सव जयकारा-2024 में डांडियॉ खेलने एवं माताजी की भक्ति आराधना करने हेतु पाण्डाल तैयार।

मेवाड महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनन्त समदानी एवं उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल के अनुसार घट स्थापना के साथ कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ होगा। बच्चों के लिए निःशुल्क मिकी माउस, चटपटे व्यंजनो की चौपाटी, एक लाख स्क्वायर फीट का पाण्डाल, माताजी का दिव्य दरबार, अतिथि स्टेज, आदि व्यवस्थाएं की गई।

मेवाड महोत्सव समिति के जयकारा 2024 गरबा महोत्सव की शुरूआत होने वाली है चित्तौडगढ इस बार गरबा की ताल में ऐसा रंगेगा की जय अम्बे कह उठेगा।

चित्तौडगढ की माताएॅ बहने, युवा पुरूष अपनी-अपनी धुनो के साथ पाण्डाल मे उतरने को तैयार है। एक बार फिर से रंग बिरंगी परिधानो से सजी धजी टोली जिसकी पन्द्रह दिन की कडी मेहनत से प्रेक्टिस हो चुकी है अब पाण्डाल में अन्तिम रिर्हसल के लिए उतर चुकी है।

महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन में हर कदम हर ताल कहेगा है मॉ अम्बे हमें शक्ति दो हमें साथ दो।

मेवाड महोत्सव समिति के कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा एवं आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी ने बताया कि आज दिनांक 4 अक्टूबर शुक्रवार को 10 वर्ष से छोटे बच्चों की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें छोटे नन्हंे मुन्हें बच्चे भिन्न भिन्न रूपधर कर प्रतियोगिता मे भाग ले सकेगें।

Next Story