चित्तौड़गढ़: साढे पांच किलो अफीम बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

साढे पांच किलो अफीम बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़ साढे पांच किलो अफीम बरामद, दो आरोपी गिरफ्तारजिले की कोतवाली थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश सीमा पर जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से साढे पांच किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि नीमच- चितौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान रविवार को नीमच की तरफ से एक मोटर साईकिल आई। जिसे रूकवाने का प्रयास किया गया तो चालक ने यूटर्न कर भागने का प्रयास किया, जिसे घेर कर बड़ी मुश्किल से रूकवाया गया। इनके पास मिले बैग की तलाशी ली गई तो उसमें रखी 6 प्लास्टिक की थैलियों से 5 किलो 688 ग्राम अफीम मिली।

Tags

Next Story