चित्तौड़गढ़ मार्बल लघु उद्योग संस्थान अध्यक्ष नलिन पुंगलिया का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढाया

चित्तौड़गढ़ मार्बल लघु उद्योग संस्थान अध्यक्ष नलिन पुंगलिया का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढाया
X

चित्तौड़गढ़| चित्तौड़गढ़ मार्बल लघु उद्योग संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार 17 अप्रैल को संस्थान के भवन में हुई। अध्यक्ष नलिन पुंगलिया ने कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत करते हुए किए गए कार्यों की जानकारी दी और उद्योगों के सामने आ रही समस्याओ व किए गए प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। सचिव मनोहर तोषनीवाल ने बताया कि बैठक में आगामी योजनाओ एवं कार्यो पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए पुनः नलिन पुंगलिया का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया । नलिन पुंगलिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन पर जो विश्वास जताया उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मनोहर तोषनीवाल, सचिव अरविन्द जी बल्दवा,प्रहलाद पुंगलिया,नरेन्द्र जी बल्दवा,भाग चन्द मुन्दड़ा,प्रहलाद भराडिया, नरेन्द्र भण्डारी,

राजेश बिड़ला, निखिल पुंगलिया, पंकज बसेर, हर्ष मेहता आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story