जप्त व लावारिस वाहनों की नीलामी से चित्तौड़गढ़ पुलिस को राज्य में सर्वाधिक आय

चित्तौड़गढ़| राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के थानों में जब्त एवं लावारिस वाहनों की नीलामी से पुलिस को गत वर्ष तीन करोड़ से ज्यादा की आय हुई जो राज्य में अन्य जिलों में सबसे ज्यादा हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सरिता सिंह ने बताया कि ऑपरेशन ‘कायाकल्प’ के तहत वर्ष 2025 में चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के मामलों में जब्त 216 वाहनों की नीलामी से 3 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड आय अर्जित की गई थी, जो राजस्थान में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि इस नीलामी से पुलिस परिसरों में वर्षों से खड़े वाहनों का स्थायी समाधान हुआ है, जिससे स्थान की समस्या दूर होने के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यप्रणाली अधिक सुव्यवस्थित हुई है। साथ ही खुले में खड़े वाहनों से उत्पन्न पर्यावरणीय एवं सुरक्षा संबंधी समस्याओं से भी राहत मिली है।

इसी क्रम में सोमवार को इस वर्ष के प्रथम नीलामी कार्यक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी में जब्त 56 वाहन तथा पुलिस अधिनियम के अंतर्गत जब्त 225 वाहनों की पूर्ण पारदर्शी, खुली प्रतिस्पर्धात्मक बोली नियमानुसार आयोजित की गई जिससे 96 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है, यह अब तक की सबसे बड़ी नीलामी है।

Tags

Next Story