17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का होगा आयोजन

चित्तौड़गढ़। स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष्य मे 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सद्भाव स्वच्छता संस्कार की थीम पर प्रदेशभर मे गांधी जयंती 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप मे मनाई जानी है।

इस संबंध मे नगर परिषद द्वारा 17 सितम्बर को एक घंटा श्रमदान एवं शपथ, 18 को एक पेड मॉ के नाम, 19 को सफाई मित्र सुरक्षा षिविर, 23 को स्वच्छता रेली, 24 को चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता, 25 को आर.आर.आर के अन्तर्गत प्लास्टिक की रोकथाम की गतिविधिया, 26 को स्वच्छ फुड स्ट्रीट, 27 को वेस्ट टू वण्डर की प्रदर्षनी, 30 को नुक्कड नाटक एवं 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के दिन सम्मान समारोह मनाया जावेगा।

स्वच्छता स्वभाव अभियान के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार एवं जनसहभागिता हेतु परिषद द्वारा प्रचार सामग्री होर्डिग इत्यादि छपवाई जाकर सार्वजनिक स्थानो पर प्रदर्षित की जावेगी, इसके साथ ही इस पखवाडा मे परिषद के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से भी अभियान की जानकारी आमजन को पहुचाई जावेगी, अभियान के प्रचार प्रसार हेतु जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर लगी बडी स्क्रीन पर भी अभियान की सामग्री का प्रदर्षन करवाया जा रहा है। परिषद की ओर से घर घर कचरा संग्रहण वाहनो मे भी अभियान की जानकारी माईक सिस्टम के द्वारा आमजन को बताई जा रही है। सोषल मिडिया पर भी अभियान का प्रचार प्रसार किया जावेगा। जनप्रतिनिधियो एवं प्रतिष्ठित संस्थाओ एवं नागरिको की सूची तैयार कर आमंत्रण पत्र के माध्यम से अभियान से जोडा जावेगा।

अभियान के तहत श्रमदान एवं स्वच्छता रेली मे स्कूल, कॉलेज, स्काउट गाडइ स्वंय सहायता समूह, स्वच्छता मित्र, खिलाडी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन को भी सम्मिलित किया जावेगा। स्कूल छात्र-छात्राओ के लिए निबन्ध/चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। अभियान के तहत नुक्कड नाटक का भी आयोजन किया जावेगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा।

सम्मान समारोह मे सफाई मित्रो एवं अन्य लोगो को जिन्होने अभियान को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण सहयोग दिया, उनसभी को सम्मानित किया जावेगा।

Next Story