क्लस्टर स्तरीय बाल शोध मेला व विज्ञान शिक्षक संवर्धन कार्यशाला आयोजित

क्लस्टर स्तरीय बाल शोध मेला व विज्ञान शिक्षक संवर्धन कार्यशाला आयोजित
X


निम्बाहेड़ा : अजीम प्रेम फाउंडेशन के तत्वावधान में निकटस्थ ग्राम गादोला के राजकीय बालिका विद्यालय में नवाचार करते हुए क्लस्टर स्तरीय बाल शोध मेले व विज्ञान शिक्षक संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

विद्यालय प्रधानाध्यापिका सपना चौधरी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस मेले में निम्बाहेड़ा ब्लॉक के बाईस विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों व लगभग तीन सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस शोध मेले में कक्षा 6 से 8 के बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान विषय की शैक्षिक पाठ्यक्रम से सम्बन्धित पाठों का शोध करते हुए माॅडल, चार्ट व पोस्टर आदि का निर्माण कर विषय वस्तु को स्पष्ट किया।

साथ ही कार्यशाला में उपस्थित समस्त विज्ञान शिक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के दक्ष प्रशिक्षक अनुराग मुद्गगल, देवेन्द्र सिंह व रोहित प्रजापत द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

शोध मेले का अवलोकन स्थानीय पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी वीणा शर्मा,केली संस्था प्रधान सुनील कुमार राठौड़, उपप्राचार्य मोहम्मद युनूस शेख, सेगवा प्रधानाध्यापक गिरिराज शर्मा, निजी शिक्षण संस्था सांई कांवेन्ट पब्लिक स्कूल के संस्था प्रधान निर्मल शर्मा सहित शिक्षा जगत से जुड़े अनेक लोगों द्वारा किया गया।

Next Story